खेकड़ा: बड़ागांव और लोनी निवासी 3 आरोपियों को दिल्ली से चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया, अवैध तमंचा, छुरा व चाकू बरामद
Khekada, Bagpat | Oct 13, 2025 कोतवाली खेकडा पुलिस ने सोमवार शाम करीब 4:30 बजे बताया कि चैकिंग के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 1 अवैध तमन्चा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 अवैध छुरा, 1 अवैध चाकू व दिल्ली से चोरी की हुई स्कूटी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी चिंटू निवासी लोनी, अमन व आशीष निवासी बड़ागांव का आपराधिक इतिहास है।