कटकमसांडी: कटकमसांडी में थाना प्रभारी शिवम् कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फ्लैग मार्च, पंडालों का निरीक्षण कर शांति की अपील
कटकमसांडी:नवरात्रि के अवसर पर थाना प्रभारी शिवम् कुमार गुप्ता ने क्षेत्र के पंडालों का निरीक्षण किया और फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगों से शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और किसी भी अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय नागरिकों और आयोजकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की।