करेरा: करैरा में किसानों ने रेस्ट हाउस से तहसील तक अर्धनग्न होकर रैली निकाली, एसडीएम को तहसीलदार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
करैरा में किसानों ने सोमवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया,लोधी-लोधा महासभा के बैनर तले किसानों ने अर्द्धनगन होकर रैली निकाली गई,खाद के लिए टोकन की लाइन में लगे किसान महेंद्र लोधी को नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने थप्पड़ मार दिया था किसानों ने रेस्ट हाउस से तहसील कार्यालय तक अर्द्धनगन होकर मार्च किया वहां एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया