मुंगावली: सेहराई उप डाकघर की एसपी एम का स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया
सेहराई उप डाकघर में पदस्त SPM श्रीमती संगीता सिंह का स्थानांतरण अशोकनगर हो जाने पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया,जिसमें मेल ओवरसीएयर पुष्पेंद्र जी सहित समस्त GDS और डाकघर के कर्मचारी लोग उपस्थित रहे। श्रीमती सिंह विगत तीन वर्षों से सेहराई उप डाकघर में पदस्थ थी इस अवसर पर ग्राम वासियों ने उनके कार्यकाल और मधुर स्वभाव की प्रशंसा की।