दनियावां: शाहजहांपुर में बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों पर जुर्माना, बिजली विभाग ने दर्ज की प्राथमिकी
Daniawan, Patna | Sep 14, 2025 दनियावां। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में बिजली विभाग के छापामारी दल ने दर्जनों घरों में छापामारी किया।इस क्रम में सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।जिनपर जुर्माना लगाते हुए शाहजहांपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें 7 लोगों से कुल 163878 रुपए की राशि फाइन काटी गई। इस बात की जानकारी अभियंता क्राउन विकास ने दी है।