शनिवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे मिली जानकारी, अब घर बैठे करें राशन कार्ड ई-केवाईसी अपडेट, खाद्य विभाग की नई डिजिटल पहल से खत्म होंगी लंबी कतारे बिलासपुर में अब राशन कार्डधारियों को ई-केवाईसी के लिए केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। एनआईसी का “मेरा ई-केवाईसी” एप लॉन्च हुआ है, जिससे आधार और राशन कार्ड अपडेट घर बैठे संभव होगा।