सिरदला: गुप्त सूचना पर सिरदला पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 80 लीटर महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार
Sirdala, Nawada | Oct 12, 2025 रविवार को सिरदला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके चपरी गांव में छापेमारी कर 80 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों — अशोक राजवंशी और रवि कुमार, दोनों निवासी चपरी — को मौके से गिरफ्तार किया। मामले में सिरदला थाना में कांड संख्या 379/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 5 pm