अस्थावां: अस्थावां पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर का इंजन छुड़ाने के मामले में महरथ गांव से 2 लोगों को किया गिरफ्तार
अस्थावां थानां की पुलिस ने दो बदमाश को नवादा जिले के साहपुर थानां क्षेत्र के महरथ गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में महरथ गांव निवासी गीता प्रसाद सिंह का पुत्र गुलशन कुमार उर्फ कैला और उसके सहयोगी सवर्गीय मनोज सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ राजा है। रविवार की दोपहर 2:30 बजे सदर डीएसपी नुरुल हक़ ने बताया की 2 सितंवर को अस्थावां थानां की पुलिस ने