दातागंज: उसहैत थाना क्षेत्र के रिजौला सहकारी समिति पर खाद मामले में पुलिस जांच कर रही है
उसहैत थाना क्षेत्र के रिजौला सहकारी समिति पर दबंगों के द्वारा पुलिस की मौजूदगी खाद की छीना झपटी का एक वीडियो वायरल हुआ था। पीड़ित किसानों ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद शनिवार शाम 6 बजे तक उसहैत पुलिस खाद मामले में जांच करती रही। लेकिन वीडियो होने के बाद भी दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।