धरियावद: लोहागढ़ में वीर कालीबाई डिजिटल लाइब्रेरी व टीनशेड का उद्घाटन 11 नवंबर को होगा, BAP के सांसद एवं विधायक होंगे सम्मिलित
11 नवंबर 2025 मंगलवार को सुबह 11 बजे धरियावद की ग्राम पंचायत लोहागढ़ में वीर कालीबाई डिजिटल लाइब्रेरी व टीनशेड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागढ़ का उद्घाटन होगा। इस दौरान भारत आदिवासी पार्टी के सांसद,विधायक सम्मिलित होंगे। जानकारी देते हुए भारत आदिवासी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष शंकरलाल बरगोट ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत लोहागढ़ में उद्घाटन होगा।