जींद: जुलाना: अकालगढ़ से 29 वर्षीय युवक लापता, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Jind, Jind | Oct 20, 2025 जुलाना के अकालगढ़ से 29 वर्षीय युवक के लापता होने का एक मामला सामने आया है । पुलिस को दी गई शिकायत में युवक के पिता ने बताया कि मेरा 29 वर्षीय लड़का रोहतक के लिए गया था और लौटकर वापिस नहीं आया। मेरे लड़के को काफी जगह तलाश किया लेकिन मेरे लड़के की तलाश लेकिन मेरे लड़के का कोई अता पता नहीं चला । पुलिस ने आज दोपहर 2 बजे मामले दर्ज कर लिया ।