भगवानपुर: श्रीरामपुर में कम राशन मिलने पर लाभुकों का हंगामा, जन वितरण विक्रेता पर कम राशन देने का आरोप
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में रविवार को दोपहर करीब दो बजे जन वितरण विक्रेता पिंकी कुमारी पति मुकेश कुमार के द्वारा लाभुकों को कम राशन देने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले को लेकर लाभुक पंकज कुमार साह ने बताया कि हम अपने नजदीकी जन वितरण विक्रेता पिंकी कुमारी पति मुकेश कुमार के यहां राशन लेने गए तो हमें कम राशन दिया जा रहा था।