कांके: जगन्नाथपुर तालाब के सुंदरीकरण के लिए तालाब का पानी निकाला जा रहा है
Kanke, Ranchi | Nov 3, 2025 जगन्नाथपुर तालाब के सुंदरीकरण को लेकर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे तालाब का पानी निकाला जा रहा है। इस दौरान जगन्नाथपुर तालाब के पानी को बहाया जा रहा है ताकि तालाब पूरी तरह से खाली हो जाए। बात दें कि जगन्नाथपुर तालाब काफी गंदा हो गया था और जगन्नाथपुर तालाब में काफी कचड़ा जमा हो गया था।