मधेपुर: करहारा गांव में 6 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के करहारा गाँव में एक व्यक्ति के भूसा घर से पुलिस ने तीन बोतल में 6 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया। साथ ही गृहस्वामी सह शराब धंधेबाज 30 वर्षीय हरि पासवान को पुलिस ने धर-दबोचा। यह कार्रवाई एएसआई राज कुमार सिंह ने पुलिस बलों के सहयोग से की