महोबा के ननवारा गांव निवासी 55 वर्षीय शांति देवी पत्नी कामता प्रसाद राजपूत का शव गांव के बाहर कुएं से बरामद हुआ। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतिका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं थी। मानसिक विक्षिप्त होने के कारण वह रात में घर से चली गई थी और सुबह उसका शव कुएं में मिला है।