फातिमा मस्जिद के पास रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने आगर महिला थाने में अपने पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उसका पति असलम खान और सास खातून बी उसे दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। महिला का आरोप है कि पति द्वारा लगातार दहेज के लिए दबाव बनाया जाता है।