महवा: मनोहरपुर खेडला बनी नई पंचायत समिति, विधायक ने दी जानकारी
Mahwa, Dausa | Nov 23, 2025 मनोहरपुर खेडला पंचायत समिति बनाई गई।रविवार शाम 6 बजे विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि महुआ,मंडावर,बैजूपाड़ा पूर्व से महुआ में पंचायत समिति हैं और अब मनोहरपुर खेडला पंचायत समिति बनाकर 23 ग्राम पंचायत को उसमें जोड़ा गया है।चार पंचायत समिति होने से पंचायतों में विकास कार्य तेजी से होंगे और बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने सभी से भाईचारे से रहने की बात कही।