कोडरमा: मारवाड़ी प्रीमियर्स लीग में रोमांच, जेडीएमएल, हस्त टाइटंस, जैन जैगुआर्स और कासलिवाल नाइट राइडर्स की जीत
मारवाड़ी प्रीमियर्स लीग के रोमांचक मुकाबलों में कई यादगार पलों का गवाह बना। दिन का पहला मैच जे डी एम एल और टीम सैमसंग के बीच खेला गया, जिसमें जे डी एम एल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मुकाबले में हस्त टाइटंस का सामना माहेश्वरी स्ट्रक्स से हुआ।