चित्तौड़गढ़: ANTF ने चित्तौड़गढ़ से वल्लभनगर जा रही तस्कर की गाड़ी को पंचर किया, तस्कर भाग निकला, मिला ₹73 लाख का डोला चूरा
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चित्तौड़गढ़ ने चित्तौड़गढ़ उदयपुर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मध्य प्रदेश के जावद इलाके से तस्करी के लिए निकले एक तस्कर की गाड़ी का पीछा किया. पुलिस ने गाड़ी के टायर पंचर कर दिए लेकिन तस्कर भाग छूटा. स्कॉर्पियो कार में 483 किलो डोडा चुरा पाया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 73 लाख रुपए हैं.