कोंडागांव: SP द्वारा गठित 3 टीमों ने 24 घंटे में सोनपुर से गुम हुई दोनों बच्चियों को ढूंढ निकाला, परिजनों ने पुलिस को कहा धन्यवाद
एक बार फिर कोंडागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.सोनपूर से शनिवार को गुम हुई दो नाबालिग बच्चियों को रविवार को खोज निकाला है.दो स्कूली बच्चीयां जो कक्षा सातवीं की छात्राएं थीं,स्कूल जाने के बाद वापस घर नहीं लौटीं थी.दोनों बच्चियों की खोजबीन करते हुए खोज निकाला है. जिन्हें सुरक्षित कांकेर के बालिका बाल सम्प्रेक्षण गृह में रखा गया है।