चांडिल: चौका के होटल ट्राईडेंट में बाबा कार्तिक उरांव की जयंती पर कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक
चौका स्थित होटल ट्राईडेंट में बाबा कार्तिक उरांव की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार शाम 6 बजे पूर्व मुखिया बादल उरांव की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिसमें बताया गया कि कुड़ुख विकास परिषद चांडिल अनुमंडल द्वारा आगामी 29 अक्टूबर को बाबा कार्तिक उरांव के 101 वां जयंती के अवसर पर चांदुडीह स्थित बाबा कार्तिक उरांव के मूर्ति पर माल्ययार्पण।