सासनी: गांव दरकोली में घर पर काम करते समय एक महिला को सांप ने काटा, हालत बिगड़ने पर परिजन लाए अस्पताल
Sasni, Hathras | Oct 4, 2025 जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव दरकौली में घर पर काम करते समय एक महिला को सांप ने काट लिया, सांप के काटने से हालत बिगड़ता देख परिजन आनन फानन में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती का डॉक्टरों द्वारा महिला का उपचार किया गया। हालत में सुधार होने पर परिजन महिला को घर लेकर चले गए।