फरीदाबाद: फरीदाबाद स्माइलीपुर छठ घाट पर रस्सी टूटने पर युवकों ने एक युवक पर खुरपे से किया हमला
छठ घाट पर रस्सी टूटने को लेकर 3,4 युवकों ने युवक पर किया खुरपे से हमला आपको बता दे की पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया है और पीड़ित दीपक ने बताया कि उन पर खुरपे से हमला कर उनके सिर और हाथ मार कर उनहे लहुलुहान कर दिया और पीड़ित ने शिकायत कर पुलिस से न्याय की मांग की है और पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है