रानीगंज: अररिया में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा, सालों पुराने मामले एक ही दिन में सुलझेंगे
अररिया के रानीगंज पके मोहनी पंचायत भवन में रविवार शाम करीब 5 बजे तक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगो को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता अफसर अली अंसारी ने बताया कि 13 दिसंबर को अररिया सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ।