तिजारा: तिजारा में दीपावली पर पटाखे से 8 वर्षीय बालक बुरी तरह झुलसा, परिवार में सन्नाटा, अलवर में इलाज जारी
Tijara, Alwar | Oct 21, 2025 दीपावली के उत्साह भरे माहौल में तिजारा में सोमवार रात को स्थानीय निवासी राजेश सैनी के 8 वर्षीय पुत्र तरुण सैनी के साथ घर पर पटाखे फोड़ते समय भयानक हादसा हो गया। बच्चों के चाचा हरिराम ने मंगलवार सुबह 11:00 बजे बताया कि तरुण घर के अंदर ही अनार बम चला रहा था अचानक बम उसके हाथ में फट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तिजारा से अलवर रैफर किया गया है।