गाज़ीपुर: गाजीपुर सीजेएम कोर्ट में मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पेशी, जमीन कब्जे के मामले में हुई सुनवाई, अगली तारीख 4 नवम्बर तय
सुभासपा विधायक व मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी आज गाजीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश हुए। व्यापारी से जबरन जमीन हड़पने का मामले में आरोपी अब्बास अंसारी के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई हुई उसे बाद अब अगली तारीख 4 नवंबर को सुनवाई होगी। अब्बास अंसारी एक पुराने मुकदमे में पेशी के लिए अदालत पहुंचे थे। यह मामला एक व्यापारी की जमीन को जबरन हड़पने से जुड़ा बताया जा रहा है।