धमधा: पशुओं को खुला छोड़ने पर होगी कार्रवाई, भिलाई निगम आयुक्त राजीव पांडेय ने दिए निर्देश
Dhamdha, Durg | Oct 31, 2025 पशुओ को खुला छोड़ने पर होगी कार्यवाही,भिलाई निगम आयुक्त राजीव पांडेय ने दी निर्देश,दरअसल शुक्रवार रात 10:00 बजे निगम प्रेस नोट के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम का सभी खटाल संचालको से अपील है, कि अपने पशुओं को खुला न छोड़े। पशुओं के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उसकी जवाबदेही खटाल संचालको की होगी और निगम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जावेग