नवाबगंज: 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण, शादीशुदा युवक पर भगाने का आरोप; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी 15 वर्षीय बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि सितारगंज का एक शादीशुदा युवक, जिसकी ससुराल उसी गांव में है, पिछले एक साल से नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने प्रेमजाल में फंसा रहा। 15 तारीख की सुबह वह लड़की को भगा ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।