केरसई: केरसई में झारखंड स्थापना दिवस पर अबूआ आवास योजना के तहत प्रशासन ने कराया गृह प्रवेश
Kersai, Simdega | Nov 12, 2025 केरसई प्रखंड के कई गांव में झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष में चल रहे हैं उत्सव के तहत बुधवार को 2:00 बजे अबूआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया। इस दौरान प्रखंड प्रशासन की मौजूदगी में गृह प्रवेश करते हुए लाभ को शुभकामना दी गई। इसके अलावा प्रखंड के कई पंचायत में भी इस तरह का आयोजन करते हुए कार्यक्रम किए गए।