खकनार: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर नेपानगर MLA मंजू दादू का जोशीला भाषण वायरल, बच्चों ने बजाई तालियां
प्रदेशभर में रविवार को मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। इसी दौरान बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधायक मंजू दादू के ओजस्वी और जोशीले उद्बोधन ने सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने उनके भाषण पर जमकर तालियां बजाईं और माहौल जोशीला हो गया। मंजू दादू का यह दमदार वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।