गुजरात: गरबा पंडाल पर हमला करने वालों के 186 अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर | #Gandhinagar #GarbaAttack #BulldozerAction
GUJARAT BREAKING 🛑 गांधीनगर में गरबा पंडाल पर हमला करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिन मजहबियों ने गरबा आयोजन में हिंसा फैलाई, उनके 186 अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया गया। यह कार्रवाई सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश को जवाब देने के रूप में देखी जा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाएगा। #gbntoday #GarbaPandal #GujaratNews #BulldozerAction #Gandhinagar #BreakingNews #GarbaAttack #IllegalConstruction #UPStyleBulldozer