बेरमो: पीपल धोड़ा में अवैध कोयला अड्डे पर CISF और पुलिस का छापा, 37,070 टन कोयला जब्त
Bermo, Bokaro | Oct 17, 2025 बेरमो थाना क्षेत्र के पीपल धोड़ा में शुक्रवार समय लगभग 9 बजे अवैध कोयला अड्डा पर CISF और बेरमो पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारी की।इस दौरान मौके से 37,070 टन अवैध कोयला जब्त कर सीसीएल को सौपने की प्रक्रिया की जा रही है।बताया गया कि सीसीएल महाप्रबंधक ढोरी के आदेशानुसार क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह।