ममता कुलकर्णी ने अपने दाऊद वाले बयान पर दी सफाई, कहा मैंने दाऊद की नहीं, विक्की की बात की थी <nis:link nis:type=tag nis:id=underworld nis:value=underworld nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=news nis:value=news nis:enabled=true nis:link/>
Mamta Kulkarni News Update: पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी उर्फ यमई ममता नंद गिरी ने गोरखपुर में दिए अपने बयान को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम नहीं, बल्कि अपने पूर्व पति विक्की गोस्वामी के बारे में बात की थी। ममता का कहना है कि कुछ मीडिया संस्थानों ने उनके बयान को गलत संदर्भ में प्रसारित किया। इस वीडियो में देखें ममता कुलकर्णी का पूरा बयान, जहाँ उन्होंने बताया कि उनका इरादा क्या था और असल में उन्होंने क्या कहा। Source: Instagram/mamtakulkarnimk Reported by: Vande Times Follow us for Exclusive News Updates.