सिरोही: छिपाओली स्थित मातर माताजी मंदिर के पास करंट लगने से श्रमिक गंभीर घायल, ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी
Sirohi, Sirohi | Oct 18, 2025 शहर के छिपाओली स्थित मातर माताजी मंदिर के पास शनिवार शाम 5 बजे एक मकान में सिरोही के भाटकड़ा निवासी मंसाराम पुत्र भभूता राम सफेदी का कार्य कर रहा था अचानक बिजली का करंट लगने से करीब 15 फीट नीचे मकान से लगते चबूतरे के ऊपर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।