सरकार की ओर से विद्यालय मर्ज के आदेश के विरोध में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (बीपीएम) के बैनर तले उपखंड अधिकारी के माध्यम से सीएम के नाम ब्लॉक स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया। जर्जर व क्षतिग्रस्त भवनों का हवाला देकर प्रदेश के 1287 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तथा 212 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को निकटतम उच्च माध्यमिक विद्यालयों में मर्ज कर दिया गया।