शाहनगर: तिदुनी में चोरी की वारदातें बढ़ीं, अब किसान बने निशाना
ग्राम तिदुनी निवासी किसान सुनील कुमार मिश्रा ने खेत से मोटर चोरी होने की शिकायत शनिवार शाम शाहनगर थाना में दर्ज कराई है।किसान ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात तिदुनी के मोटे हार क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने खेत से किर्लोस्कर कंपनी की मोटर, फुटबॉल और सेक्शन पाइप चोरी कर लिए। जब किसान सुबह खेत पहुँचे तो मोटर और अन्य सामान गायब मिले।