सिरोही: सिरोही के श्री रावल ब्राह्मण समाज 12 शासन संस्थान छात्रावास में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Sirohi, Sirohi | Nov 9, 2025 रावल ब्राह्मण समाज चौताला परगना की बैठक श्री रावल ब्राह्मण समाज 12 शासन संस्थान छात्रावास गोयली रोड में रविवार शाम 4 बजे आयोजित हुई जिसमें परगने के समाज बंधुओ द्वारा समाज के उत्थान हेतु बिंदुवार चर्चा की एवं कई प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें राजू रावल गोयली द्वारा पिछले 18 वर्षों आय व्यय का हिसाब दिया गया।