हमीरपुर: मुस्करा सीएचसी में निजी अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए गर्भवती का हाईवोल्टेज ड्रामा
हमीरपुर मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिवनी डेरा निवासिनी गर्भवती ने निजी अस्पताल में डिलेवरी करने के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा किया । उसकी जिद के आगे पति नरेश पाल परिजन हार गए उसे यहां से रेफर करा कर ले गए।यह जानकारी बुधवार को चार बजे मिली।