गंगरार: सांसद सी.पी. जोशी ने सादी ग्राम में संत धनराज जी महाराज के दर्शन किए
सांसद सी.पी. जोशी ने गंगरार उपखंड के सादी ग्राम पहुंचकर श्री नीमड़ी वाले सगस देव जी एवं श्री नाकोड़ा भैरव जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने परमहंस संत श्री धनराज जी महाराज के दर्शन का भी सौभाग्य प्राप्त किया।