उग्रसेन कुशवाहा अपने खेत गया जहां पर सिंचाई के लिए कुंआ बना है वहां पर गांव का गोलू यादव आया और रखे बाल्टी से पानी निकालकर शौच करने जा रहा था जिसे प्रार्थी ले जाने से मना किया कि इसमें हम लोग पानी पीते है तो आरोपी गोलू उर्फ जय कुमार अश्लील गाली गलौच करने लगा जिसे गाली देने से मना किया इतने जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में रखे टांगिया के बेंट से ।