सिराथू: पुलिस ने रमसहाइपुर के पास से बच्चा किडनैप की झूठी सूचना देकर पिता से पैसा ऐठने की साजिश रचने वाली महिला को किया गिरफ्तार
सिराथू तहसील क्षेत्र के रमसहाइपुर के पास से बृहस्पतिवार दोपहर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है।विधिक कार्रवाई के पश्चात न्यायालय चालान कर दिया।बताया जाता है पइंसा की महिला ने अपने 10 साल के बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला के पिता को फिरौती का पत्र मिला।पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान उस महिला द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश कर दिया।