झांसी: पुनावलीकला गांव में छात्रा ने लगाई फांसी, दादा बोले- मां ने भी लगाई थी फांसी, बेटी के ऊपर आती थी मां की आत्मा
Jhansi, Jhansi | Nov 8, 2025 झांसी में कक्षा 9 वीं की पढाई कर रही एक छात्रा ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, मृतक छात्रा खुशी घर पर अकेली थी, दादा खेत पर गए हुए थे और दादी बाहर बैठी हुई थी इस दौरान छात्रा ने कमरे में लगे पंखा के कुंडे से लटककर खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया कि छात्रा की मां ने भी फांसी लगाकर जान दी थी और मां की आत्मा कभी-कभी छात्रा के ऊपर आती थी।