झांसी: बड़गांव में थाना दिवस पर आईं शिकायतें, जमीन व पारिवारिक विवाद के 6 मामले दर्ज, 3 का मौके पर निस्तारण किया गया
Jhansi, Jhansi | Nov 8, 2025 बड़गांव में थाना दिवस पर आईं शिकायतें,जमीन व पारिवारिक विवाद के 6 मामले दर्ज, 3 का मौके पर निस्तारण आपको बतादे झांसी के बड़ागांव थाने में द्वितीय शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिन्हें थाना प्रभारी राजेश कुमार ने सुना। अधिकांश मामले पुलिस और जमीन से संबंधित थे।