झांसी: नंदनपुरा रोड सेंट्रल बैंक के पास पुलिसकर्मी बनकर सर्राफा कारोबारी से ठगे गहने, सोने की अंगूठी और चेन लेकर हुए फरार
Jhansi, Jhansi | Nov 8, 2025 नंदनपुरा रोड सेंट्रल बैंक के पास पुलिसकर्मी बनकर सर्राफा कारोबारी से ठगे गहने, सोने की अंगूठी और चेन लेकर भागे आपको बतादे झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नंदनपुरा रोड पर बाइक सवार टप्पेबाज स्वयं को पुलिस बता कर चैकिंग के बहाने एक सराफा कारोबारी की सोने की अंगूठी और जंजीर उडा ले गए। जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।