पुवायां: बंडा मंडी में सुधार न होने पर होगा बड़ा आंदोलन, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, परेशान किसान भटक रहा
शुक्रवार सुबह 11बजे के लगभग पुवायां मंडी में भाकियू टिकैत गुट की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। भाकियू टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह यादव ने बण्डा मंडी में भारी घोटाला होने की आशंका जाहिर करते हुए किसानों की परेशानी को उठाने का काम किया है। भाकियू का कहना है अगर मंडी में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन होगा