बड़ौत: महावतपुर निवासी युवक की हत्या के मामले में बावली निवासी तीसरे हत्यारोपी को किया गया गिरफ्तार
Baraut, Bagpat | Oct 14, 2025 बड़ौत पुलिस ने मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि 5 अक्टूबर को महावतपुर निवासी वीरेंद्र सिंह ने तहरीर दी कि प्रज्वल उर्फ लप्पी ने अपने दोस्त रोहित उर्फ काला आशीष ऊर्फ सोनू व विपिन ऊर्फ घोला निवासी बावली के साथ उसके भाई संयम की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में वांछित तीसरा आरोपी विपिन उर्फ घोला निवासी बावली को गिरफ्तार किया है। 2 आरोपि