देसरी: गाजीपुर गांव का 15 वर्षीय रौशन कुमार लापता, परिजनों ने देसरी थाने में दी शिकायत
Desri, Vaishali | Oct 16, 2025 देसरी के गाजीपुर गांव निवासी 15 वर्षीय युवक रौशन कुमार के लपता होने पर परिजनों ने देसरी थाना की पुलिस को दिया आवेदन। बताया गया है की बीते 7 अक्टूबर को रौशन कुमार घर से गाजीपुर चौक के लिए निकला था परिजनों ने काफ़ी खोजबीन की लेकिन रौशन कुमार का अभी तक पता नहीं लग पाया है 10 दिन हो जाने के बाद भी परिजन रौशन कुमार को खोजने में जुटे है