त्योंदा: ग्राम जमानिया में खेत में खेलते बच्चे को जहरीले सांप ने काटा, परिजन त्यौदा स्वास्थ्य केंद्र लाए
त्यौदा तहसील कार्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम जमानिया में खेत पर खेलते हुए 16 वर्षीय रितेश मैं पिता कैलाश सिंह मीणा को जहरीले सर्प ने काटा परिजन त्यौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाइ जहां डॉक्टर द्वारा उपचार कर उच्च उपचार के लिए जिला अस्पताल विदिशा रेफर किया