थाना प्रभारी ढीमरखेडा के द्वारा थाना क्षेत्र के ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो बार-बार अपराध कर रहे थे सर्वप्रथम लोगों को बाउंड ओवर कराया गया जब उनके द्वारा बाउंड ओवर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पुनःअपराध किया गया तो थाना ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा इन चिन्हित चार लोगों के खिलाफ धारा 141 बीएनएसएस की कार्यवाही कर इस्तगासा एसडीएम ढीमरखेडा के न्यायालय पेश किया गया