गौतम बुद्ध नगर: नोएडा के बिल्डर ने PM को अलग अंदाज में बधाई दी, इमारत को LED से सजाया
मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि तकरीबन 12 बजे नोएडा बिल्डर ने PM को अलग अंदाज में बधाई दी,इमारत को एलईडी से सजाया,नोएडा में PM नरेंद्र मोदी को खास अंदाज में बधाई दी गई यहां एक्सप्रेस वे पर एक बिल्डर ने अपनी इमारत को फसाड और एलईडी के जरिए PM को जन्मदिन की बधाई दी। जैसे ही रात 12 बजे इमारत अपने आप ही एलईडी लाइटों से जगमगा गई। ये बिल्डिंग ऐस ग्रुप की है !!